सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस आइडिया | ghar baithe online business for housewife

महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस आइडिया | Housewife Business Ideas in hindi

 

Housewife Business Ideas in hindi
third party image

अगर आप भी घर बैठे काम करना चाहती है। महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस आइडिया खोजती रहती है। अपने परिवार को आर्थिक सहायता देना चाहती है तो  यह ऑर्टिकल आपके लिए ही है। Housewife Business Ideas आज की इस भाग दौड भरे व महंगाई के जमाने में अगर परिवार में कोई एक कमाने वाला हो तो परिवार का गुजारा बडी मुश्किल से चलता है । लेकिन अगर कोई दो परिवार में कमाने वाले हो तो इस महंगाई में भी जीवन आसानी से व्‍यत्ति हो जाता है।

 यह भी पढे - सर्दी में इससे होगी स्‍किन खूबसूरत winter skin care tips in hindi

इसी कारण बहुत सी महिलाएं घर से बाहर जाकर जॉब करती है तथा घर भी संभालती है। जिससे घर का खर्च आराम से चल जाता है लेकिन आज भी बहुत सी घरेलू महिलाएं है। इनका कार्य केवल घर संभालना होता है। लेकिन इनके मन में भी ख्‍वाहिश होती है कि ये अपने परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करें ।

कई बार इन्‍हें घर से बाहर जॉब नहीं मिल पाती तो कई बार बाहर के माहौल के साथ महिलाएं सामंजस्‍य नहीं बैठा पाती है। तो कुछ महिलाओं को परिवार वाले इजाजत नहीं देते जिसके कारण महिलाएं केवल एक घरेलू महिला की सीमाओं में बंध कर रह जाती है। लेकिन आज जमाना बदल गया है । महिलाओं के लिए घर बैठे राेजगार करने के बहुत से अवसर है।

अगर महिला पढी लिखी नहीं है तो वह भी घर बैठे  packing  का काम कर सकती है।  लेकिन अगर आपमें थोडी सी भी समझ और कार्य करने का मन है तो आप ये कार्य करके घर बैठे ही लाखों रुपए कमा सकती है । इसके लिए बस आपको चाहिए लगन और थोडी सी जानकारी। तो आईये हम बताते है कि आपको अगर आप घर बैठे काम करना चाहती है तो आप क्‍या कर सकती है।

 

फैशन डिज़ाइनर में असीमित संभावनाएं


आज के जीवन में फैशन डिजाइनिंग एक उभरता हुआ बाजार है। सभी लोग अक्‍सर नए नए और स्‍टाईलिश कपडे पहने की ख्‍वाहिश रखते है । और उनकी इस इच्‍छा को पूरा करता है एक फैशन डिजाइनर । जो महिलाएं फैशन की दुनिया में कुछ करना चाहती है वे इस दिशा में अपना भविष्‍य आजमा सकती है। बहुत सी कंपनियां घर बैठे ही आपको इस दिशा में कार्य करने की सुविधा देती है तो दूसरी और आप अपने घर से ही एक छोटा सा फैशन स्‍टोर खोल कर अपने परिवार को आर्थिक स्‍पोर्ट दे सकती है। 

वैसे तो कुछ ही समय बाद आप इससे ठीक ठाक पैसा कमा लेगी लेकिन अगर आपने कुछ अच्‍छा और अलग कर दिखाया तो हो सकता है कि आज अपने पति से ज्‍यादा पैसे कमाने लग जाए वो भी घर बैठे बैठे। यह महिलाओं के लिए घरेलू उद्योग के रूप में देखा जा सकता है। इसके लिए बाजार में बहुत से शॉट टर्म कोर्स कराए जा रहे है जिन्‍हें करने के बाद आप इस क्षेत्र में अपने कदम रख सकती है।


ट्यूशन क्लासेज बेहतर भविष्‍य की दिशा


अगर आप पढाई में रूची रखती है। पढना आपको अच्‍छा लगता है तो आपके लिए असीमित पैसा कमाने के रास्‍ते है। आज के समय में शिक्षा क्षेत्र में बहुत पैसा है। यहीं कारण है कि बडी बडी कम्‍पनियां इस दिशा में अपने हाथ अजमा रही है। आप अपने आस पास के बच्‍चों को ट्यूशन क्‍लास देकर भी अच्‍छा खास पैसा कमा सकती है।

 

यह भी पढे -  weight loss tips in hindi वजन घटाना है तो ये टिप्‍स जरूर अपनाएं
 

अगर आप अच्‍छा पढाती है और ज्ञान पाना आपको अच्‍छा लगता है तो आपके लिए किसी दूसरे बिजनेस से अच्‍छा यह बिजनेस रहेगा जिसमें पैसा भी बहुत है और आराम भी बहुत है। अगर आपकी इंग्लिश अच्‍छी है तो फिर तो आप के लिए सोने पर सुहागा है। आज हर माता पिता अपने बच्‍चों का ट्यूशन लगाते है ताकि बच्‍चा पेपरों में अच्‍छा कर सकें। जबकि लॉकडाउन ने तो शिक्षा के क्षेत्र में आपके लिए बाहरी दुनिया के दजवाजे भी खोल दिए है।

 

ऑनलाइन क्‍लास से आप अपने घर से ही बच्‍चों को पढाकर अच्‍छे पैसे कमा सकती है। आप किसी भी कंपनी से समझौता कर अपने घर से ही बच्‍चों को अपने रूचि के हिसाब से पढाना शुरू कर दे आपको घर बैठे ही इनकम होने लगेगी।

एफिलेटिड मॉर्केटिंग में असीमित पैसा


अगर आप इंटरनेट की दुनिया को जानते है और आपके पास एक कम्‍प्‍यूटर और नेट की सुविधा है तो फिर आपके लिए दुनिया के दरवाजे खुले है व्‍यापार करने के लिए आपको बस कदम रखने और धैर्य के साथ काम करने की आवश्‍यकता है। क्‍योंकि आज बहुत सी बडी बडी कंपनियां एफिलेटिड मॉर्केटिंग का मौका देती है। 

एफिलेटिड मॉर्केटिंग में व्‍यक्ति को किसी कंपनी का सामान बेचना होता है जिसका आपको कमिशन मिलता है। Womens home based gharelu udyog  इसके लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होता है। आपको बस किसी एक प्‍लेटफार्म पर लोगों को एकत्रित करना होता है और उनसे सामान बेचना होता है। जैसे अगर आपके फेसबुक पेज पर लाखों लोग जुडे है तो आप बस एक अपना एफिलेटिड लिंग वहां छोड दे उसके बाद जो लोग उस लिंक से जाकर सामान खरीदेंगे उसका कुछ कमिशन आपको मिल जाएगा। लेकिन इसके लिए आवश्‍यक है कि आपके साथ बहुत से लोग जुडे होने चाहिए वह चाहे किसी भी माध्‍यम से हो सकता है। फेसबुक, ब्‍लागिंग, यूटयूब आदि ।

    अमेज़न

    फ्लिपकार्ट

    स्नैपडील,

    शॉपक्लूज़, आदि.


जैसी साइट्स के सेलर रजिस्ट्रेशन पेज पर जाकर अपने बिज़नस डिटेल्स की जानकारी देनी होगी।



YouTube Videos


जी हां आज के समय में नेट यूजर्स का एक बहुत बडा वर्ग YouTube का प्रयोग करता है। आप भी अगर एक smart housewives है तो आप बहुत पैसा कमा सकती है। आपको बस अपने हुनर को लोगों के सामने रखना है। आप YouTube पर किसी एक टॉपिक पर वीडियो डाल कर लोगों को अपने साथ जोड सकती है।

paise kaise kamaye
third party image

 जब बहुत से लोग आपसे जुड जाए तो आप एफिलेटिड मॉर्केटिंग या फिर गूगन एडसेंस का प्रयोग कर बहुत सा पैसा कमा सकती है। mobile se paise kaise kamaye ऐसे टॉपिक अगर आप youtub पर डालोगे तो आपको पता चलेगा कि इसमें youtub का भी नाम आता है। इसके अलावा  अगर आप यूटयूब पर सर्च करेंगे तो आपको पता चलेगा कि लोगों ने लाखों रुपयों के पैके और नौकरी छोड कर यूटयूब को अपने करियर के तौर पर अपनाया है। 

youtub पर बहुत सी महिलाएं अपने खाने की रेसिपी, अपने एक्‍सपीरियंस या कुछ सिलाई कढाई आदि के टाॅपिक पर अपने वीडियों बनाकर youtub  पर डालती है और जब लोग उनसे जुडने लगते है तो विभिन्‍न तरीको से पैसे कमाती है। घरेलू महिलाओं के लिए यह एक अच्‍छा रास्‍ता है पैसे कमाने का।


ब्लॉगिंग सुरक्षित भविष्‍य


अगर आपको लेखन करने का शौक है तो आप थोडा सा पैसा लगाकर एक  ब्लॉग (वेबसाईट) बनाकर अपना हुनर निखार सकते है और कुछ समय बाद इससे पैसे भी कमा सकते है। आज बहुत सी महिलाएं ब्‍लॉगिंग से लाखों रुपए कमा रहीं है। आप किसी भी टॉपिक पर ब्‍लॉग लिख सकती है। ब्‍यूटी टिप्‍स या फिर रेसिपी, फैशन आदि किसी के बारे में लिख सकती है बल्कि अपने विचार भी लिख कर शेयर कर सकती है। लेकिन शर्त यह है कि लोगों को यह पसंद आनी चाहिए। ताकि लोग आपसे जुड सकें।  जैसे ही लोग आपसे जुडने लगेगे तो आप एड या फिर अन्‍य तरीको से बहुत सा पैसा कमा सकते है।




फ्रीलान्स राइटर: एक आजाद दुनिया


इंटरनेट की दुनिया को प्रयोग करने वाले जैसे जैसे बढ रहे है वैसे ही इस दिशा में पैसे कमाने के तमाम तरीके भी निकल रहे है। अगर आपको केवल लिखना पसंद है और आप अच्‍छा लिखती है तो आपके सामने  as a freelance writer के रूप में काम करने का  option खुला हुआ है। इसमें आपका क्‍लांइट आपको किसी टॉपिक पर आपको ऑर्टिकल लिखने को देगा जिसे।

 

ऑर्टिकल लिखने के बाद आप उसे तय पैसे हासिल कर सकती है। आज बहुत से लोग फ्रीलान्‍स राइटर के रूप में कार्य करते है और पैसे कमा रहें है। इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है बस घर से ही आप ऑर्टिकल लिख कर भेज सकते है और पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

ब्यूटी पार्लर: खूबसूरती भी कमाई भी


आपने अपने आस पास ब्‍यूटी पॉर्लर देखे होगे जो घर से ही कार्य करते है। बस कुछ अच्‍छे क्‍लाइंट बना लिये जाते है और कार्य शुरू हो जाता है। समय के साथ साथ व्‍यापार बढता जाता है। हर हर महिला शहरों में तो खास कर ब्‍यूटी पॉर्लर का प्रयोग करती है। इस लिए इस बिजनेस में आपको क्‍लाइंट की कमी तो महसूस नहीं होगी और बाकी आपके कार्य करने के तरीके और आस पास के माहौल के अनुसार कार्य बढता जाएगा।

इसलिए यह एक अच्‍छा कार्य है जिसे आप कर सकती है। इसके लिए आप किसी बेहतर professional institute से training लेकर ही ये काम शुरू करें तो ज्‍यादा अच्‍छा होगा। इससे आपके कार्य में खूबसूरती आएगी जिससे लोग आपसे आसानी से जुडने लगेगे।

 

 

टिफ़िन सर्विस: दिल का रास्‍ता पेट से


खाना बनाने का हुनर हर महिला में होता है। जिसके कारण घर से टिफिन सर्विस का काम करके भी पॉर्ट टाईम काम किया जा सकता है। शहरों में बहुत से लोग अकेले रहते है। जिसके कारण उनके सामने खाने की समस्‍यां होती है। टाईम की कमी के कारण वे खाना बना नहीं सकते और बाहर का खाना खाने से अक्‍सर तबियत खराब हो जाती है।

 

यह भी पढे - Wedding Tips शादी की खरीदारी के समय ध्यान रखें जरूरी बातें

इस लिए कुछ लोग अक्‍सर ऐसी जगह की तलाश में रहते है जो दोनों टाईम उनके लिए घर का बना खाना भेज सकें । इस कारण टिफिन सर्विस के कार्य में काफी तेजी देखने को मिली है। गृहिणियां को घर से खाना बनाकर भेजने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आती। जब तक आपके पास क्‍लाइंट कम है तब तक आप अपने परिवार का खाना बनाते हुए क्‍लाइंट का भी खाना साथ बना सकती है और जब क्‍लाइंट बढ जाए तो आप क्‍लाइंटों का खाना बनाने के साथ अपने परिवार का खाना बना सकती है।

 

टेलीमार्केटर: फोन से पैसा


आजकल टेलीमार्केटिंग का काम भी घर बैठे ही किया जा सकता है। कई कंपनियों के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वे अपने प्राडक्‍ट से संबंधित फोन कॉल करने के लिए लडकियां रखें । इसकी जगह वे कमिशन बेस पर कार्य करवाती है जो घर बैठे ही किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास एक अच्‍छी आवाज और बातचीत करने का हुनर होना चाहिए।

मार्केटिंग स्किल्स होनी चाहिए। यहाँ आपको लोगों को टेली कॉल करके और कंपनी के प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देनी होगी ताकि लोग वो प्रोडक्ट खरीदें और कंपनी को फायदा हो। अगर आपकी performance अच्छी रही तो आपको कमीशन भी मिल सकती है।

ऐसा नहीं है कि आप केवल इन्‍हीं तरीको से पैसा कमा सकते है । इसके अलावा भी बहुत से कार्य है जिनमें आप घर बैठे पैसा कमा सकती है। घर बैठे बिजनेस करने के बहुत से तरीके है। घर बैठे  data entry जॉब भी कर सकती है आप इसके अलावा घर बैठे टाईपिंग जॉब जैसे कार्य भी कर के पैसा कमा सकते है।

 


 

अगर आपको यह ऑर्टिकल पसंद आया तो इस ब्‍लॉग को सब्‍सक्राइब कीजिए ताकि आपको आने वाले महत्‍वपूर्ण जानकारी भी मिल सकते । और इस ऑर्टिकल को शेयर भी कीजिए ताकि और महिलाएं भी इसका फायदा उठा सकें ।



गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

सर्दी में इससे होगी स्‍किन खूबसूरत winter skin care tips in hindi

सर्दियों में ऐसे करें स्किन की देखभाल winter skin care tips

winter skin care tips
third party image
 
 

सर्दियां वैसे तो सभी को अच्छी लगती है लेकिन सर्दियों में स्किन की प्रॉब्लम ज्यादा परेशान करती है। यही कारण है कि सर्दियों में स्किन का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। क्या आप जानना चाहते है कि सर्दियों में स्किन का कैसे ख्याल रखें (winter skin care)। तो आप सही जगह है। कुछ घरेलू टिप्स (winter skin care homemade tips) अपनाकर आप अपने को तरोताजा रख सकती है।

 यह भी पढे - सर्दियों में मेकअप में इन बातों का रखें ख्‍याल, ज्‍यादा खूबसूरत दिखेगी आप

हर मौसम में त्वचा की अलग अलग जरूरत और समस्यां होती है। सर्दी, बारिश, गर्मी में त्वचा का अलग अलग तरीकों से ख्याल रखा जाता है ताकि त्वचा में ग्लो बरकरार रहें। अगर आप हर मौसम में एक ही तरीके से अपनी त्वचा का ख्याल रखेगी तो हो सकता है कि आपकी त्वचा को फायदा होने की जगह नुकसान उठाना पड़े। इस लिए अब सर्दियां आने वाली है तो आपको अपनी त्वचा का अलग तरीके से ख्याल रखना होगा।

सर्दियों में स्किन का ऐसे रखें ख्याल winter skin care tips

  • सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी और बेजान सी नजर आने लगती है। जिसके कारण चेहरे की चमक कहीं खो जाती  है। इस चमक को बरकरार रखने के लिए आप विटामिन ई युक्त मॉइस्चराइजर का प्रयोग कर सकती है। अगर आपको अपने चेहरे की ग्लो को बरकरार रखना है तो आपको दिन में कम से कम तीन या चार बार अपने चेहरे को साफ पानी से धोना चाहिए। और उसके बाद मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए। सर्दियों में पानी ठंडा लगता है तो आप मुंह धोने के लिए पानी को हल्का गर्म कर सकती है ताकि उसकी ठंड टूट जाए। 

 

यह भी पढे -  weight loss tips in hindi वजन घटाना है तो ये टिप्‍स जरूर अपनाएं


  •  सर्दियां आते ही सभी को गर्म पानी अच्छा लगता है।  उसी से स्नान करते है। जितना पानी गर्म होता है उतना ही मजा आता है लेकिन आपको ख्याल रखना होगा कि यह कुछ देर का मजा आपकी त्वचा के लिए काफी हानिकारक है। गर्म पानी त्वचा को रूखी बनाता है। यह चेहरे में मौजूद ऑयल को साफ कर लेता है जिससे आपकी त्वचा रूखी हो जाती है। यह ऑयल आपके चेहरे पर ग्लो बनाए रखने के लिए काफी आवश्यक है। 
  • dry skin
    सर्दी में त्‍वचा का रखें ख्‍याल, third party image


  •  नहाते वक्त हम अकसर साबून का प्रयोक करते है ताकि हमारे शरीर पर मौजूद मैल अच्छे से साफ हो जाए लेकिन आपको समझना होगा कि साबून का रोज रोज प्रयोग हमारी त्वचा के लिए अच्छा नहीं होता है। सर्दियों में तो साबून का प्रयोग और भी ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। इस लिए साबून का प्रयोग सर्दियों में कम से कम करना चाहिए। इससे सर्दियों में त्वचा की चमक बरकरार रहेगी। कुछ महिलाएं सर्दियों में स्क्रब करती है लेकिन उन्हें ख्याल रखना होगा कि सर्दियों में अगर त्वचा रूखी होती है तो स्क्रब करना बिल्कुल बंद कर दें। यह स्क्रब आपको फायदे की जगह नुकसान पहुंचाता है। स्क्रब से त्वचा पर मौजूद पोर्स सो खुल जाएंगे लेकिन आपकी त्वचा का रूखापन बरकरार रहेगा जो कि त्वचा के लिए नुकसानदेह है। स्क्रब का प्रयोग केवल ऑयली त्वचा के लिए किया जाता है ताकि ऑयल कम हो। 
 यह भी पढे -  पॉजिटिव जीवन जीने के अचूक उपाय Surefire ways to live a positive life
  •  सर्दियों में आप चेहरे को स्वस्थ और तरोताजा रखने के लिए घरेलू टिप्स के रूप में दही और चीनी का प्रयोग कर सकती है। इनके प्रयोग से आपकी त्वचार जानदार और कोमल बनी रहेगी। आप अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ पानी सो धोकर और सुखाकर उस पर दही और चीनी को मिस्स कर लगा सकती है। इसे थोड़े समय अपने चेहरे पर सूखने दे। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से इसे धो दें। आपको अपने चेहरे में अपने आप ही फर्क नजर आएगा।
  •  लोग सोचते है कि सनस्क्रीन का प्रयोग केवल गर्मियों में सूरज की किरणों से अपनी त्वचा को बचाने के लिए करते है। सर्दियों में इसका प्रयोग नहीं किया जाता है। सर्वे भी इस बात को सत्य साबित करते है कि सर्दियों में अक्सर सनस्क्रीन की खपत काफी कम हो जाती है। लेकिन आपको समझना होगा कि सर्दियों में भी सनस्क्रीन का प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि सर्दियों में लोग अक्सर अपने शरीर पर धूप सेकते है। जिसके कारण कई बार सूरज की किरणों से स्किन टैनिंग हो जाती है जिससे त्वचा बेजान सी नजर आने लगती है। इससे बचने के लिए आपको सर्दियों में भी सनस्क्रीन का प्रयोग करना चाहिए। हां यह हो सकता है कि आप गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में सनस्क्रीन का प्रयोग कम करें। लेकिन सर्दियों में सनस्क्रीन का प्रयोग ना करना आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है जिसका आपको पता ही नहीं चलता।
  •  पानी हमारे शरीर के लिए बहुत आवश्यक है। अगर आप कुछ दिन पानी ना पीए तो आपकी त्वचा में रूखापन आ जाएगा। आप खुद महसूस कर सकती है कोई नुकीली चीज अपने शरीर पर आराम से फेर कर देखिये आपके शरीर पर एक सफेद लकीर खिंच जाएगी यह आपके शरीर के रूखेपन के कारण होता है। इसके लिए आपको पानी खूब पीना चाहिए। सर्दी में अक्सर लोग पानी कम पीते है जिसका खामियाजा उसकी त्वचा को उठाना पड़ता है। अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीएंगी तो आपकी स्किन डेड नहीं होगी और हमेशा ग्लो आपके चेहरे पर नजर आएगा।
  • स्किन टिप्‍स
    स्किन को कोमल और हेल्‍दी बनाएं third party image

     
  •  स्किन के लिए घरेलू टिप्स के रूप में आप स्किन को कोमल और हेल्दी बनाए रखने के लिए नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकती है। नारियल का तेल शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक होता है। अगर आप रोज अपने शरीर और चेहरे पर नहाने से एक घंटा पहले नारियल के तेल की मालिश करते है तो आपकी स्किन कभी रूखी नहीं होगी। स्किन की सभी समस्याओं की जड़ त्वचा का रूखापन होता है। अगर त्वचा में रूखापन नहीं होगा तो आपके चेहरे और शरीर पर हमेशा एक ग्लो नजर आएगा जो लोगों को आपकी और आकर्षित करने में मदद करेगा।
  • सर्दियों में आप ग्लिसरीन, नींबू और उसमें तीन सेचार बूंद गुलाबजल मिलाकर एक मिश्रण बना सकती है। इसे आपको रोज सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाना होगा। मिश्रण को चेहरे पर लगाए ही सो जाए। सुबह उठकर हल्के गुनगुने पानी से नहाते वक्त मिश्रण को चेहरे से धो दें । आपको कुछ दिन बाद ही अपने चेहरे पर सकारात्मक बदलाव नजर आने लगेगा।
  •  सर्दियों में अकसर हाथ बहुत ही रूखें हो जाते है । किसी भी नुकीली चीज को हाथ पर रगडक़र आप देख सकती है कि आपके हाथ पर एक सफेद लकीर आ जाती है । यह रूखे हाथ बहुत ही खराब लगते है। स्कीन भी फटी फटी नजर आती है जो देखने में बहुत खराब लगती है और आपकी सुंदरता को कम करती है। इस समस्यां को दूर करने के लिए आप अपने हाथों की स्कीन पर नींबू और चीनी का घोल लगा सकती है। इसके अलावा शहद और नींबू को आपस में मिलाकर अपने हाथों पर लगाए इससे आपको जरूर फायदा होगा। मिश्रण को थोड़े समय के बाद आवश्य थो लें।
  •  अंडा में बहुत ज्यादा प्रोटीन होता है । और शरीर को भी प्रोटीन की बहुत आवश्यकता होती है। इस लिए आप अंडे को खाने के अलावा अपनी स्कीन पर भी लगा सकती है। अंडे और शहद को आपस में मिलाकर एक फेस मास्क बनाकर आप त्वचा पर जहां भी लगाएगी। वहां आपकी स्किन कोमल और हेल्दी नजर आएगी। इसके अलावा यह मिश्रण शरीर के कालेपन को दूर करने का भी कार्य करता है।
  •  शरीर को स्वस्थ और हेल्दी बनाए रखने के लिए भोजन का महत्वपूर्ण योगदान होता है। मौसम चाहे कोई भी हो आपके अपने भोजन को मौसम के हिसाब से संतुलित रखना होगा। क्योंकि भोजन से प्राप्त वस्तुओं से ही हमारे शरीर का निर्माण होता है और इतना तो आप भी जानती ही होगी कि जैसे वस्तु मिलेगी आधार उसी प्रकार से तैयार होगा। इस लिए हमेशा ज्यादा भोजन की जगह संतुलित भोजन करना  चाहिए। रोजाना मौसमी फल और सब्जियां खाएं। सर्दियों में गाजर, पालक, मेथी, सरसों, नींबू जैसी चीजों को अपने खाने में इस्तेमाल करें।

इससे आपके शरीर को भरपूर मात्रा में पोषण मिलेगा और आपका शरीर आकर्षक बनेगा जिसे कोई भी देख कर हैरान रह सकता है। कभी कभी आप ऐसी महिला से जरूर मिले होंगे जिसने मेकअप नहीं किया होगा। लेकिन फिर भी उसके चेहरे और शरीर पर एक तेज का आभास होता है जिसके कारण हर कोई उसकी और आकर्षित होता है। वह इन सभी बातों का ख्याल रखता है जिससे उसका शरीर प्राकृतिक रूप से ग्लो करता है।

  •  स्कीन के बहुत से प्रकार होते है। किसी की स्किन रूखी होती है तो किसी की ऑयली। लेकिन जिन लोगों की स्किन रूखी होती है सर्दियों में उनके लिए परेशानी और बढ़ जाती है। रूखी स्कीन के लिए दूध बहुत फायदे मंद होता है। वैसे तो दूध हर स्कीन के लिए फायदेमंद होता है लेकिन रूखी त्वचा के लिए यह रामबाण का कार्य करता है यहीं कारण है कि आज बाजार में लगभग ज्यादातर उत्पादन में दूध के गुण होने का भरोसा जताया जाता है तो पूराने समय में भी रानी महारानी दूध के साथ स्नान करती थी। इस लिए आप किसी भी फेसपेक में दूध को मिलाकर अपनी स्कीन पर लगा सकती है। या फिर दूध को सीधे कॉटन से हल्के हाथों से चेहरे पर लगाकर मसाज कर सकती है। और कुछ समय बाद इसे धो लें। कुछ समय बाद आपको इसका फायदा जरूर मिलेगा।
  •  सर्दियों में अक्सर शरीर में रूखेपन होने की समस्यां आती है जिसके कारण शरीर से संबंधित अन्य परेशानी जन्म लेती है। इस लिए सर्दियों में हमेशा अपने स्कीन को गर्म चीजों से कवर कर रखें। स्कीन की नमी बरकरार रखने के लिए आप विभिन्न प्रकार के मॉइस्चराइज का प्रयोग कर सकती है ताकि स्कीन की नमी बरकरार रह सकें। 

 

 

  


अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि और लोगों को भी इसका फायदा मिल सकें। अगर आप हमसे जुडऩा चाहती है और इसी प्रकार की जानकारी पसंद करती है तो ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिए ताकि आपको हर जानकारी मिल सकें। हमारा उद्देश्य महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाना है। अगर आपकी कोई परेशानी है तो हमें लिखें womenspecial01@gmail.com पर

रविवार, 4 अक्तूबर 2020

सर्दियों में मेकअप में इन बातों का रखें ख्‍याल, ज्‍यादा खूबसूरत दिखेगी आप


 

सर्दियों में मेकअप में इन बातों का रखें ख्‍याल, ज्‍यादा खूबसूरत दिखेंगी आप  makeup-tips-in-winter

इस ऑर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सर्दियों में मेकअप Makeup In Winter कैसे करें। मेकअप का अपना महत्व होता है। मौसम के अनुसार मेकअप Winter Make Up Tips करने से मेकअप ज्यादा लंबे समय तक और त्वचा के अनुकूल रहता है जिससे चेहरे पर मेकअप से किसी प्रकार की परेशानी नहीं पैदा होती। तो चलिए जानते है सर्दियों में मेकअप टिप्‍स के बारे में । 

Make Up Tips
third party image
  

सर्दियों में अक्सर सर्द हवाएं चेहरे पर लगने से स्किन ड्राई हो जाती है। जिसके कारण स्किन सूखी और फटी हुई नजर आती है। इस लिए सर्दी में बहुत ध्यान से मेकअप करना चाहिए। अगर आप किसी पार्टी के लिए मेकअप कर रहीं है तो और भी ख्याल रखना पड़ता है जरा सी लापरवाही से कब मेकअप अपके लिए परेशानी खड़ी कर देगा आपको ही पता नहीं चलेगा। 

सर्दियों में आप मेकअप से कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकते है। हो सकता है कि जो मेकअप आपको गर्मियों में सही नहीं लगता वह सर्दियों में आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा दें। लेकिन कई बार इसका उलट भी हो जाता है 

सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। जिसके कारण कई बार मेकअप चेहरे पर निखार लाने के बजाए आपकी लुक को खराब कर देता है। जिसके कारण आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है। इस लिए सर्दियों में मेकअप के लिए आप ये खास टिप्स अपना सकती हैं।

स्किन को सही से मॉइस्चराइज करें

सर्दियों में मेकअप करने से पहले यह आवश्यक है कि आप अपनी स्किन को सही से मॉइस्चराइज करें। सर्दियों में अक्सर स्किन की नमी खत्म हो जाती है जिससे चेहरा सूखा सूखा नजर आता है। जिसके कारण आपको सर्दी के मौसम में अपने चेहरे का विशेष ख्याल रखना होता है। सर्दियों में चेहरा साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमान ना करें तो बेहतर होगा। 

क्‍योंकि साबुन से चेहरे की नैचुरल सॉफ्टनेस खत्म हो जाती है। इस लिए सर्दियों में हमेशा चेहरे की सफाई के लिए माइल्ड फसेवॉश क्लींजिग मिल्क का ही इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा।

सर्द हवाओं से स्किन ड्राई हो जाती है। ऐसे में आप कोल्ड क्रीम लगाने की आदत डाल सकती है। इससे आपको यह फायदा होगा कि आपकी स्किन स्मूथ रहेगी और चमकदार भी। सर्दियों में अक्सर होंठ फट जाते है इस लिए आप होंठों पर लिप बाम का प्रयोग कर सकती है। इससे होंठ फटेगे नहीं और त्वचा भी अच्छी रहेगी।

आपको ख्याल रखना होगा कि ठंड में मेकअप थोड़ा ब्राइट होता है। जिन कलर्स से हम गर्मी में परहेज करते हैं, उन रंगों को विंटर में यूज कर सकते हैं। इससे आप खूबसूरत लगेगी।

मेकअप टिप्स Make Up Tips

- आंखों के दो लुक इस समय खासे पसंद किए जा रहे हैं। कैट और स्मोकी आई। आप डबल आईलाइनर के ऑप्शन पर भी चुन सकती हैं। आप जो भी लुक कैरी करें, उसे मस्कारे से उभारें। इस समय आप ब्राइट कलर भी लगाएंगी तो अच्छा लगेगा। ब्लू, पर्पल और ऑरेंज जैसे कलर के ऑप्शन चुन सकती हैं।

- आई लाइनर Eye Look In Winter में ब्लैक कलर को अवाइड करें। इसमें चॉकलेट ब्राउन, फॉरेस्ट ग्रीन और नेवी ब्लू कलर के ऑप्शन पर जाएं। अगर आप इन कलर्स को यूज करने जा रही हैं तो, लिपस्टिक का कलर लाइट रखें। इससे ये कलर उभरकर आएंगे।

- ब्रॉन्जर का यूज करें, लेकिन बेहद कम। थोड़ा सा ही ब्रॉन्जर त्वचा पर लगाने से चेहरा खिला सा लगता है।

- नेलपॉलिस में जो कलर आप समर में नहीं लगा पाई हैं, वह इस सीजन में लगाएं। डार्क रेड, बरगंडी, पर्पल और नेवी ब्लू जैसे कलर इस मौसम में शानदार लुक देते हैं। हां, इनको लगाने से पहले नेल्स को कोई शेप दे देंगी, तो अच्छा रहेगा। वैसे, आपको बता दें कि इस समय फ्रेंच शेप नाखून खासे ट्रेंड में हैं।

- ज्यादा बेस मेकअप का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे सुन्दर दिखने की बजाय कुछ और ही असर पड़ेगा। कितनी भी ठंड हो, फाउंडेशन और मॉश्चराइजर का प्रयोग करें, जिसमें एपीएफ की मात्रा अधिक हो।


- ठण्ड में भी परफ्यूम लगाना ना भूलें।

- मैरिज सेरेमनी में बोल्ड और ब्राइट कलर्स के ऑप्शन पर जाएं। ये आपको लंबे समय तक फ्रेश लुक देंगे।

- मैट फिनिश के लिए मॉइश्चराइजर फाउंडेशन का यूज करें। यह स्किन को स्मूथ लुक भी देगा।

- शिमर और ग्लिटर की जगह हाईलाइटर का यूज करें। इससे स्किन शिमरी नहीं, ब्लकि ग्लो करेगी।

- गोल्ड आई मेकअप ही चुनें। आपका लहंगा फुशिया, रेड, ग्रीन किसी भी कलर का होगा, उसके साथ गोल्ड आई मेकअप ग्लैमरस लुक देगा। यही नहीं, किसी भी तरह की हैवी साड़ी के साथ भी आप गोल्ड आई मेकअप ही करें।

अगर फंक्शन दिन में है, तो मेकअप मिनिमम रखें। कोशिश करें कि लुक नेचरल लगे। अगर फंक्शन नाइट का है तो, मेकअप को कलरफुल रखने के साथ हैवी भी रखें। अगर शादी का समय सुबह है, तो आई मेकअप में पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल करें।

अगर आपको यह ऑर्टिकल पसंद आया तो इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा शेयर कीजिए ताकि अन्‍य महिलाएं भी इसका फायदा उठा सकें। अगर आपको महिलाओं से संबंधित जानकारी जानना चाहती है तो जुडिये हमारे ब्‍लॉग के साथ और बनिये एक जागरूक महिला जो हमेशा अपने प्रति सचेत रहती है।