career education लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
career education लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस आइडिया | ghar baithe online business for housewife

महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस आइडिया | Housewife Business Ideas in hindi

 

Housewife Business Ideas in hindi
third party image

अगर आप भी घर बैठे काम करना चाहती है। महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस आइडिया खोजती रहती है। अपने परिवार को आर्थिक सहायता देना चाहती है तो  यह ऑर्टिकल आपके लिए ही है। Housewife Business Ideas आज की इस भाग दौड भरे व महंगाई के जमाने में अगर परिवार में कोई एक कमाने वाला हो तो परिवार का गुजारा बडी मुश्किल से चलता है । लेकिन अगर कोई दो परिवार में कमाने वाले हो तो इस महंगाई में भी जीवन आसानी से व्‍यत्ति हो जाता है।

 यह भी पढे - सर्दी में इससे होगी स्‍किन खूबसूरत winter skin care tips in hindi

इसी कारण बहुत सी महिलाएं घर से बाहर जाकर जॉब करती है तथा घर भी संभालती है। जिससे घर का खर्च आराम से चल जाता है लेकिन आज भी बहुत सी घरेलू महिलाएं है। इनका कार्य केवल घर संभालना होता है। लेकिन इनके मन में भी ख्‍वाहिश होती है कि ये अपने परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करें ।

कई बार इन्‍हें घर से बाहर जॉब नहीं मिल पाती तो कई बार बाहर के माहौल के साथ महिलाएं सामंजस्‍य नहीं बैठा पाती है। तो कुछ महिलाओं को परिवार वाले इजाजत नहीं देते जिसके कारण महिलाएं केवल एक घरेलू महिला की सीमाओं में बंध कर रह जाती है। लेकिन आज जमाना बदल गया है । महिलाओं के लिए घर बैठे राेजगार करने के बहुत से अवसर है।

अगर महिला पढी लिखी नहीं है तो वह भी घर बैठे  packing  का काम कर सकती है।  लेकिन अगर आपमें थोडी सी भी समझ और कार्य करने का मन है तो आप ये कार्य करके घर बैठे ही लाखों रुपए कमा सकती है । इसके लिए बस आपको चाहिए लगन और थोडी सी जानकारी। तो आईये हम बताते है कि आपको अगर आप घर बैठे काम करना चाहती है तो आप क्‍या कर सकती है।

 

फैशन डिज़ाइनर में असीमित संभावनाएं


आज के जीवन में फैशन डिजाइनिंग एक उभरता हुआ बाजार है। सभी लोग अक्‍सर नए नए और स्‍टाईलिश कपडे पहने की ख्‍वाहिश रखते है । और उनकी इस इच्‍छा को पूरा करता है एक फैशन डिजाइनर । जो महिलाएं फैशन की दुनिया में कुछ करना चाहती है वे इस दिशा में अपना भविष्‍य आजमा सकती है। बहुत सी कंपनियां घर बैठे ही आपको इस दिशा में कार्य करने की सुविधा देती है तो दूसरी और आप अपने घर से ही एक छोटा सा फैशन स्‍टोर खोल कर अपने परिवार को आर्थिक स्‍पोर्ट दे सकती है। 

वैसे तो कुछ ही समय बाद आप इससे ठीक ठाक पैसा कमा लेगी लेकिन अगर आपने कुछ अच्‍छा और अलग कर दिखाया तो हो सकता है कि आज अपने पति से ज्‍यादा पैसे कमाने लग जाए वो भी घर बैठे बैठे। यह महिलाओं के लिए घरेलू उद्योग के रूप में देखा जा सकता है। इसके लिए बाजार में बहुत से शॉट टर्म कोर्स कराए जा रहे है जिन्‍हें करने के बाद आप इस क्षेत्र में अपने कदम रख सकती है।


ट्यूशन क्लासेज बेहतर भविष्‍य की दिशा


अगर आप पढाई में रूची रखती है। पढना आपको अच्‍छा लगता है तो आपके लिए असीमित पैसा कमाने के रास्‍ते है। आज के समय में शिक्षा क्षेत्र में बहुत पैसा है। यहीं कारण है कि बडी बडी कम्‍पनियां इस दिशा में अपने हाथ अजमा रही है। आप अपने आस पास के बच्‍चों को ट्यूशन क्‍लास देकर भी अच्‍छा खास पैसा कमा सकती है।

 

यह भी पढे -  weight loss tips in hindi वजन घटाना है तो ये टिप्‍स जरूर अपनाएं
 

अगर आप अच्‍छा पढाती है और ज्ञान पाना आपको अच्‍छा लगता है तो आपके लिए किसी दूसरे बिजनेस से अच्‍छा यह बिजनेस रहेगा जिसमें पैसा भी बहुत है और आराम भी बहुत है। अगर आपकी इंग्लिश अच्‍छी है तो फिर तो आप के लिए सोने पर सुहागा है। आज हर माता पिता अपने बच्‍चों का ट्यूशन लगाते है ताकि बच्‍चा पेपरों में अच्‍छा कर सकें। जबकि लॉकडाउन ने तो शिक्षा के क्षेत्र में आपके लिए बाहरी दुनिया के दजवाजे भी खोल दिए है।

 

ऑनलाइन क्‍लास से आप अपने घर से ही बच्‍चों को पढाकर अच्‍छे पैसे कमा सकती है। आप किसी भी कंपनी से समझौता कर अपने घर से ही बच्‍चों को अपने रूचि के हिसाब से पढाना शुरू कर दे आपको घर बैठे ही इनकम होने लगेगी।

एफिलेटिड मॉर्केटिंग में असीमित पैसा


अगर आप इंटरनेट की दुनिया को जानते है और आपके पास एक कम्‍प्‍यूटर और नेट की सुविधा है तो फिर आपके लिए दुनिया के दरवाजे खुले है व्‍यापार करने के लिए आपको बस कदम रखने और धैर्य के साथ काम करने की आवश्‍यकता है। क्‍योंकि आज बहुत सी बडी बडी कंपनियां एफिलेटिड मॉर्केटिंग का मौका देती है। 

एफिलेटिड मॉर्केटिंग में व्‍यक्ति को किसी कंपनी का सामान बेचना होता है जिसका आपको कमिशन मिलता है। Womens home based gharelu udyog  इसके लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होता है। आपको बस किसी एक प्‍लेटफार्म पर लोगों को एकत्रित करना होता है और उनसे सामान बेचना होता है। जैसे अगर आपके फेसबुक पेज पर लाखों लोग जुडे है तो आप बस एक अपना एफिलेटिड लिंग वहां छोड दे उसके बाद जो लोग उस लिंक से जाकर सामान खरीदेंगे उसका कुछ कमिशन आपको मिल जाएगा। लेकिन इसके लिए आवश्‍यक है कि आपके साथ बहुत से लोग जुडे होने चाहिए वह चाहे किसी भी माध्‍यम से हो सकता है। फेसबुक, ब्‍लागिंग, यूटयूब आदि ।

    अमेज़न

    फ्लिपकार्ट

    स्नैपडील,

    शॉपक्लूज़, आदि.


जैसी साइट्स के सेलर रजिस्ट्रेशन पेज पर जाकर अपने बिज़नस डिटेल्स की जानकारी देनी होगी।



YouTube Videos


जी हां आज के समय में नेट यूजर्स का एक बहुत बडा वर्ग YouTube का प्रयोग करता है। आप भी अगर एक smart housewives है तो आप बहुत पैसा कमा सकती है। आपको बस अपने हुनर को लोगों के सामने रखना है। आप YouTube पर किसी एक टॉपिक पर वीडियो डाल कर लोगों को अपने साथ जोड सकती है।

paise kaise kamaye
third party image

 जब बहुत से लोग आपसे जुड जाए तो आप एफिलेटिड मॉर्केटिंग या फिर गूगन एडसेंस का प्रयोग कर बहुत सा पैसा कमा सकती है। mobile se paise kaise kamaye ऐसे टॉपिक अगर आप youtub पर डालोगे तो आपको पता चलेगा कि इसमें youtub का भी नाम आता है। इसके अलावा  अगर आप यूटयूब पर सर्च करेंगे तो आपको पता चलेगा कि लोगों ने लाखों रुपयों के पैके और नौकरी छोड कर यूटयूब को अपने करियर के तौर पर अपनाया है। 

youtub पर बहुत सी महिलाएं अपने खाने की रेसिपी, अपने एक्‍सपीरियंस या कुछ सिलाई कढाई आदि के टाॅपिक पर अपने वीडियों बनाकर youtub  पर डालती है और जब लोग उनसे जुडने लगते है तो विभिन्‍न तरीको से पैसे कमाती है। घरेलू महिलाओं के लिए यह एक अच्‍छा रास्‍ता है पैसे कमाने का।


ब्लॉगिंग सुरक्षित भविष्‍य


अगर आपको लेखन करने का शौक है तो आप थोडा सा पैसा लगाकर एक  ब्लॉग (वेबसाईट) बनाकर अपना हुनर निखार सकते है और कुछ समय बाद इससे पैसे भी कमा सकते है। आज बहुत सी महिलाएं ब्‍लॉगिंग से लाखों रुपए कमा रहीं है। आप किसी भी टॉपिक पर ब्‍लॉग लिख सकती है। ब्‍यूटी टिप्‍स या फिर रेसिपी, फैशन आदि किसी के बारे में लिख सकती है बल्कि अपने विचार भी लिख कर शेयर कर सकती है। लेकिन शर्त यह है कि लोगों को यह पसंद आनी चाहिए। ताकि लोग आपसे जुड सकें।  जैसे ही लोग आपसे जुडने लगेगे तो आप एड या फिर अन्‍य तरीको से बहुत सा पैसा कमा सकते है।




फ्रीलान्स राइटर: एक आजाद दुनिया


इंटरनेट की दुनिया को प्रयोग करने वाले जैसे जैसे बढ रहे है वैसे ही इस दिशा में पैसे कमाने के तमाम तरीके भी निकल रहे है। अगर आपको केवल लिखना पसंद है और आप अच्‍छा लिखती है तो आपके सामने  as a freelance writer के रूप में काम करने का  option खुला हुआ है। इसमें आपका क्‍लांइट आपको किसी टॉपिक पर आपको ऑर्टिकल लिखने को देगा जिसे।

 

ऑर्टिकल लिखने के बाद आप उसे तय पैसे हासिल कर सकती है। आज बहुत से लोग फ्रीलान्‍स राइटर के रूप में कार्य करते है और पैसे कमा रहें है। इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है बस घर से ही आप ऑर्टिकल लिख कर भेज सकते है और पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

ब्यूटी पार्लर: खूबसूरती भी कमाई भी


आपने अपने आस पास ब्‍यूटी पॉर्लर देखे होगे जो घर से ही कार्य करते है। बस कुछ अच्‍छे क्‍लाइंट बना लिये जाते है और कार्य शुरू हो जाता है। समय के साथ साथ व्‍यापार बढता जाता है। हर हर महिला शहरों में तो खास कर ब्‍यूटी पॉर्लर का प्रयोग करती है। इस लिए इस बिजनेस में आपको क्‍लाइंट की कमी तो महसूस नहीं होगी और बाकी आपके कार्य करने के तरीके और आस पास के माहौल के अनुसार कार्य बढता जाएगा।

इसलिए यह एक अच्‍छा कार्य है जिसे आप कर सकती है। इसके लिए आप किसी बेहतर professional institute से training लेकर ही ये काम शुरू करें तो ज्‍यादा अच्‍छा होगा। इससे आपके कार्य में खूबसूरती आएगी जिससे लोग आपसे आसानी से जुडने लगेगे।

 

 

टिफ़िन सर्विस: दिल का रास्‍ता पेट से


खाना बनाने का हुनर हर महिला में होता है। जिसके कारण घर से टिफिन सर्विस का काम करके भी पॉर्ट टाईम काम किया जा सकता है। शहरों में बहुत से लोग अकेले रहते है। जिसके कारण उनके सामने खाने की समस्‍यां होती है। टाईम की कमी के कारण वे खाना बना नहीं सकते और बाहर का खाना खाने से अक्‍सर तबियत खराब हो जाती है।

 

यह भी पढे - Wedding Tips शादी की खरीदारी के समय ध्यान रखें जरूरी बातें

इस लिए कुछ लोग अक्‍सर ऐसी जगह की तलाश में रहते है जो दोनों टाईम उनके लिए घर का बना खाना भेज सकें । इस कारण टिफिन सर्विस के कार्य में काफी तेजी देखने को मिली है। गृहिणियां को घर से खाना बनाकर भेजने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आती। जब तक आपके पास क्‍लाइंट कम है तब तक आप अपने परिवार का खाना बनाते हुए क्‍लाइंट का भी खाना साथ बना सकती है और जब क्‍लाइंट बढ जाए तो आप क्‍लाइंटों का खाना बनाने के साथ अपने परिवार का खाना बना सकती है।

 

टेलीमार्केटर: फोन से पैसा


आजकल टेलीमार्केटिंग का काम भी घर बैठे ही किया जा सकता है। कई कंपनियों के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वे अपने प्राडक्‍ट से संबंधित फोन कॉल करने के लिए लडकियां रखें । इसकी जगह वे कमिशन बेस पर कार्य करवाती है जो घर बैठे ही किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास एक अच्‍छी आवाज और बातचीत करने का हुनर होना चाहिए।

मार्केटिंग स्किल्स होनी चाहिए। यहाँ आपको लोगों को टेली कॉल करके और कंपनी के प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देनी होगी ताकि लोग वो प्रोडक्ट खरीदें और कंपनी को फायदा हो। अगर आपकी performance अच्छी रही तो आपको कमीशन भी मिल सकती है।

ऐसा नहीं है कि आप केवल इन्‍हीं तरीको से पैसा कमा सकते है । इसके अलावा भी बहुत से कार्य है जिनमें आप घर बैठे पैसा कमा सकती है। घर बैठे बिजनेस करने के बहुत से तरीके है। घर बैठे  data entry जॉब भी कर सकती है आप इसके अलावा घर बैठे टाईपिंग जॉब जैसे कार्य भी कर के पैसा कमा सकते है।

 


 

अगर आपको यह ऑर्टिकल पसंद आया तो इस ब्‍लॉग को सब्‍सक्राइब कीजिए ताकि आपको आने वाले महत्‍वपूर्ण जानकारी भी मिल सकते । और इस ऑर्टिकल को शेयर भी कीजिए ताकि और महिलाएं भी इसका फायदा उठा सकें ।



गुरुवार, 17 सितंबर 2020

women- scheme-BBBP-IGMSY-mahila-utthan-yojana

 

महिलाओं को अब मिलेगा रोजगार, सरकार दे रही पैसा

 महिलाओं के विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयास करती रहती है। जिसके कारण सरकार की और से समय समय पर विशेष रूप से महिला योजना mahila ke liye yojna लाती रहती है। वह चाहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ beti padhao beti bachao हो या फिर इंदिया गांधी मातृत्व सहयोग योजना indira gandhi matritva sahyog yojana।

इसके अलावा भी बहुत सी योजनाओं को सरकार की और से चलाया जा रहा है। 17 सितंबर को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री महिला उत्थान योजना mahila uthan yojna का शुभारंभ किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य है कि गुजरात में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए।

mahila yojna

 

जिसके लिए राज्य में प्रति महिला एक लाख रुपए तक लोन दिया जाएगा। खुशी की बात यह है कि यह लोग बिना किसी ब्याज के दिया जाएगा। यानि लोन लेने वाली महिला को केवल मूल राशि ही वापस करनी होगी उसके ऊपर किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं देना होगा।

जानकारी के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रुपाणी द्वारा गांधीनगर से मुख्यमंत्री महिला उत्थान योजना का ई- लॉन्च किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार का लक्ष्य है कि वह एक लाख महिला समूहों द्वारा दस लाख से अधिक माताओं और बहनों को इस लक्ष्य में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। 

यह भी पढिये - ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान

योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 50 हजार जबकि शहरी क्षेत्र में 50 हजार महिला समूह बनाए जाएगे। इसके अलावा भी जो महिला समूह बनाने में सहायता देगी उसे भी प्रोत्साहन के तौर पर सरकार की और से 300 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा। 

इस योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर होने में काफी मदद मिल सकेगी। तथा कोरोना वायरस के कारण उठ खड़े आर्थिक परेशानी से लडऩे में भी मदद प्राप्त होगी।

शहरी, ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मिलेगी मदद


राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री महिला कल्याण योजना को गुजरात लिविलहुड प्रमोशन कंपनी लागू करेगी. जबकि शहरी क्षेत्रों में गुजरात अर्बन लिविलहुड मिशन के पास यह जिम्मेदारी होगी. इस योजना के तहत महिलाओं को अपने घर से ही रोजगार शुरू करने में मदद मिलेगी. इसके लिए जल्द ही बैंकों और अन्य दूसरे लेंडर्स के साथ समझौते पर दस्तखत किए जाएंगे.

यह भी पढिये - प्रेग्नेंसी में क्या खाना चाहिए और क्‍या नहीं




भाग्य लक्ष्मी योजना दो लाख रुपए मिलेंगे

महिलाओं को सशक्त व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारे मिल कर नए नए योजनाएं लाती रहती है जिससे महिलाओं को संतुलित विकास हो सकें । इसी के तहत बेटियों के लिए सरकार एक खास स्कीम लेकर आई है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार की भाग्यलक्ष्मी योजना लड़कियों के सुरक्षित भविष्य के लिए कार्य कर रही है।

 जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए परिवार को बेटी के जन्म पर पचास हजार रुपए की आर्थिक मदद करती है।  यह रकम लड़की के 21 साल की उम्र के बाद दो लाख रुपए के रूप में दी जाती है।

भाग्यलक्ष्मी योजना क्या है

उत्तर प्रदेश में बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाए चलाई जा रही है जिसमें से एक योजना भाग्यलक्ष्मी योजना के रूप में जाना जाता है। इस योजना का लक्ष्य लड़कियों के भविष्य को मजबूत करना और उनकी पढ़ाई लिखाई में आर्थिक मदद करना है। 

यह भी पढिये - जानिये मेकअप से चेहरे को होने वाले नुकसान

आपको बता दें कि इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में किसी भी परिवार में अगर लड़की का जन्म होता है तो सरकार परिवार की 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देती है लेकिन यह पैसा बेटी के नाम से बैंक में जमा कर दिया जाता है जिसे लड़की के 21 साल होने के बाद निकाल सकते है। जब लड़की 21 साल की हो जाएगी तो आपको दो लाख रुपए दिये जाएगे। लेकिन इस योजना का फायदा वही उठा सकता है जिसके पास बीपीएल कॉर्ड होगा।

कौन ले सकता है भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ

  • भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए परिवार को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। इसके अलावा परिवार की केवल दो लड़कियों को ही भाग्य लक्ष्मी योजना का फायदा मिल सकता है। इसके अलावा लड़़की का जन्म साल 2006 के बाद ही हुआ हो।
  • इसके अलावा परिवार के पास गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) होना आवश्यक है।
  • परिवार की सालाना आय दो लाख रुपए से कम हो
  • लड़की के जन्म के एक महीने के अंदर आगंनवाड़ी में पंजीकरण करना जरूरी है ।

भाग्य लक्ष्मी योजना के लिए कैसे करें आवेदन

भाग्यलक्ष्मी योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। उसके बाद एक शपथ पत्र भी डाउनलोड करके भरने के बाद आपको अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र में उसे जमा कराना होगा। इसके साथ आपको उत्तर प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, लड़की का जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, घर के पते का प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट की जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी।
इसके अलावा भी बहुत सी महिला योजना है जो महिला सशक्तिकरण के लिए बनाई गई है आप भी इनका फायदा ले सकती है जैसे

इंदिया गांधी मातृत्व सहयोग योजना indira gandhi matritva sahyog yojana

इस योजना की शुरूआत अक्टूबर 2010 से की गई थी। इसका लक्ष्य मां बनने वाली महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना है।

  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत 19 साल या उससे अधिक उम्र की गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले दो बच्चों के जन्म तक वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
  • इस योजना के अंतर्गत नवजात शिशु और स्तनपान कराने वाली माताओं की बेहतर स्वास्थ्य और देखभाल के लिए दो किस्तों में 6000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • यह योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत चलाई जाती है। 


यह भी पढे - प्‍यार में पडने के बाद लड़कियों में आते है ये बदलाव

प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना pradhan mantri ujjwala


  • इस योजना की शुरुआत प्रधामंत्री मोदी द्वारा 1 मई 2016 को की गई थी


  • इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेंगे


  • योजना का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना है।


  •  इस योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाना चाहती है ।



इस प्रकार से महिलाओं के विकास के लिए सरकारी की तरफ से बहुत सी येाजनाओं को चलाया जा रहा है जिनका लाभ आप भी ले सकती है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर और सब्सक्राइब कीजिए और घंटी वाला बटन दबाकर हमारे साथ जुडिय़े ताकि आने वाले समय में आपको भी इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी मिलती रहे।

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

successful women सफल महिला बनने के लिए क्या करें

successful women सफल महिला बनने के लिए क्या करें

महिलाओं का जीवन दो धारी तलवार पर चलता है जहां थोड़ी सी चूक भी महिला के जीवन को अंधकार में धकेल सकती है। जीवन मेंं सफलता पाने के लिए एक महिला  को पुरूष से ज्यादा मेहनत और सावधानी बरतनी पड़ती है। लेकिन जीवन में कुछ आदते है जो एक महिला को सफल बना सकती है।Mahilaye Smart Kaise Bane  समाज में सम्मान पाने के लिए महिलाओं के पास बहुत कुछ होना चाहिए ताकि वे समाज में सम्मान प्राप्त कर सकें।

successful women habits
third party image

अगर आप एक घरेलू महिला है तो आप नौकरी पेशा वाली से ज्यादा सम्मान पा सकती है जबकि आप अगर एक नौकरी पेशा वाली महिला है तो आज समाज में किसी पुरूष से ज्यादा सम्मान और लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर सकती है बस आपको ये टिप्स अपनाने होंगे।
 तो आईये आज हम इस ऑर्टिकल में आपको बताते है कि जीवन में सफल

successful women बनने के लिए आपको क्या करना चाहिए।

अपने जीवन के लिए लक्ष्य निर्धारित करना और उस पर डटे रहना

ज्यादातर महिलाओं का जीवन में कोई लक्ष्य नहीं होता। अगर किसी का होता है तो समय के साथ वह उस पर डट नहीं पाती जिसके कारण एक समय के बाद वे केवल परिवार और घर की चार दीवारी में सिमट कर रह जाती है। लेकिन आपको इससे ज्यादा अगर हासिल करना है तो आपको अपने लिए एक निर्धारित लक्ष्य तय करना होगा और उसे हासिल करने के लिए हर उचित कदम उठाना होगा जिससे आप अपना लक्ष्य हासिल कर सकें और उस पर डटे रहें। 

यह भी पढे - जानिये मेकअप से चेहरे को होने वाले नुकसान

किसी भी परिस्थिति में आपको अपने लक्ष्य से हटना नहीं है। वह लक्ष्य एक टीचर बनने का हो सकता है या फिर एक वैज्ञानिक बनने का , या एक सफल बिजनेसव्यूमेन बनने का हो सकता है। आपको बस ध्यान रखना है कि आपका लक्ष्य क्या है और उस पर कैसे डटे रहना है।

रोज अपने आपको कुछ चेलेंज देना चाहिए

मनुष्य का शरीर बहुत ही कमाल की चीज है और उसका दिमाग उससे भी कमाल का। इसे आप जितना घिसोगे यह उतना तेज होगा। जीवन में बहुत सी परेशानी आती है लेकिन उन परेशानियों से अपने को निकालना आना चाहिए। इस लिए आप की साधारण जीवन में भी आपको अपने को चेलेंज देने चाहिए और उन को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

women habits
third party image

 

 जैसे जैसे आप अपने को चेलेंज दोंगे तो आपका कॉनफिडेंस लगातार बढता चला जाएगा जिसके कारण एक समय वह भी आएगा जब आप अपने को एक बड़ा और असंभव सा लगने वाला चेलेंज दोंगे और आप उसे पाने के लिए अपनी पूरी ताकत को झोंक दोगें। और जब आप अपना लक्ष्य पा जाओगे तो वह वक्त होगा जब दुनिया आपकी तारीफ कर रही होगी।

रोज कुछ ना कुछ सीखना

आपको समझना होगा कि कोई व्यक्ति एक दिन में सब कुछ नहीं सीखता है लेकिन जो नियमित रूप से कुछ सीखता है उसकी सीखने की प्रक्रिया भी तेज होती है और वह एक समय बाद सबसे ज्यादा जानता भी है। तो इस लिए रोज कुछ सीखे।

यह भी - प्रेग्नेंसी में क्या खाना चाहिए और क्‍या नहीं

 रोज कुछ सीखना आपने व्यक्तित्व को भी निखारता है जिसके कारण आप कभी कभी छोटी छोटी चीजों में से बहुत बड़ी चीज सीख जाते है, जो आपको कामयाबी के रास्ते पर लेकर जाती है।

अपने आपको हमेशा अप टू डेट रखना

यह प्वाइंट जीवन में सफल होने के लिए किसी भी महिला के लिए सबसे जरूरी है। हमेशा खुद को अप टू डेट रखना चाहिए। कहने का तात्यपर्य यह है कि अपने आस पास या समाज में हो रही राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक चीजों की जानकारी रखना। आज के समय में मनुष्य एक समाजिक प्राणी है। समाज, देश और संसार में होने वाली हर घटना से मनुष्य प्रभावित होता है। इस लिए महिलाओं के लिए अपने को अप टू डेट रखना बहुत आवश्यक है। अगर कोई महिला अपने को समय के साथ जोड़े रखती है तो वह देख सकती है कि भविष्य में उसके किसी फैसले का क्या परिणाम होगा। इसके साथ ही साथ वह वर्तमान में ऐसे निर्णय भी ले सकती है जिससे भविष्य में उसे अच्छा परिणाम मिल सकें।

  जैसे अगर आप सोना लेने की सोच रहे है तो आप देख सकते है कि देश की गतिविधि से सोने पर क्या असर पड रहा है और आने वाले समय में सोने के दाम गिरेगे या फिर बढेगे। तो आपको सही निर्णय लेने में यह काफी मदद कर सकता है।


स्वस्थ रहने का मतलब केवल जिम जाना नहीं है।

आपको समझना होगा, केवल जिम जाने से ही कोई स्वस्थ नहीं होता। जिम आपको शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखती है लेकिन मानसिक तौर पर स्वस्थ रहना आज बहुत जरूरी है। लगातार हो रही आत्महत्या की खबरे बताती है कि आज हमारा समाज तेजी से मानसिक तौर पर बीमार हो रहा है। इस लिए आपको भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि आप मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहें।

इसके लिए आप पॉर्क में टहल सकती है। अच्छी किताबे पढ सकती है। इसके अलावा अगर आप घर का सारा काम खुद करें तो यह भी एक प्रकार का व्यायाम ही है। जो आपको स्वस्थ रखता है। और अच्छी किताबे और अच्छे लोगों से समय समय पर मुलाकात करना आपको मानसिक तौर पर मजबूत रखता है।

चेहरे पर स्मॉईल 

women
third party image
 
यह एक ऐसा गुण है जो अगर आपमें है तो वह दूसरों को आकर्षित करता है। चेहरे पर स्मॉईल आपकी पर्सनालिटी को भी निखारती है। चेहरे पर स्मॉईल आपको हर व्यक्त तरो ताजा महसूस कराता है जिसके कारण आपको कोई भी कार्य करने में कभी किसी प्रकार की कोई कठिनाई महसूस नहीं होती है।



हमेशा पॉजिटिव सोचे

व्यक्ति को हमेशा पॉजिटिव सोचना चाहिए। फिर एक महिला को तो और भी पॉजिटिव विचार रखने चाहिए क्योंकि महिलाओं के सामने ज्यादा समस्याएं होती है। घर और बाहर दोनों को संभालना वो भी एक पुरूषवादी समाज में आसान काम नहीं होता इस लिए अपने को हमेशा पॉजिटिव रखे। परेशानियां आएगी सभी के जीवन में आती है लेकिन आपकी सोच उन परेशानियों से लडने के लिए आपको हिम्मत देगी और आगे बढने का रास्ता

अगर आप इन सब बातों पर अमल करेगी तो आप का व्यक्तित्व अन्य महिलाओं के मुकाबले ज्यादा मजबूत दिखाई देगा। एक सफल महिला बनने से आपको कोई नहीं रोक सकता । लोग आपकी मिसाल देंगे।   वैसे भी पूरे जीवन में कोई परेशानी नहीं आएगी ऐसा नहीं हो सकता लेकिन अगर आप मजबूत है तो किसी भी परेशानी से आसानी से निकल जाएगी और एक सफल महिला की यहीं पहचान होती है कि वह सभी परेशानियों का स्माईल कर हल निकालती है।