बुधवार, 17 जून 2020

पैसा बचाने के तरीके से महिला कमाएं लाखों

पैसा बचाने के तरीके से महिला कमाएं लाखों

पैसा बचाओ
third party image

आपकी आमदनी अच्‍छी है आप पैसे बचाने के तरीके  सोच रहे है लेकिन फिर भी आप पैसा बचाने में सफल
नहीं हो पाते है। क्‍या आपने सोचा है कि ऐसा  क्‍यों होता है । पैसा आता है और चला जाता है लेकिन पता नहीं चल पाता कि आखिर आपका पैसा गया कहां और महीने के आखिर में आपके हाथ में कोई पैसा नहीं होता जबकि कभी कभी तो आपको उधार लेकर अपना खर्चा चलाना पडता है तो हम आपको बताएगे आखिर आपका पैसा कहां जाता है और आप क्‍या गलती करती है, जिसके कारण आपको महीने के आखिर में पैसों की कमी से जूझना पडता है । हम आपको बातएंगे कि पैसे की बचत कैसे करें  (how to save money each month ) । सबसे पहले आपको बचत का अर्थ समझना होगा । बचत का अर्थ होता है आपकी आमदनी में से कुछ पैसों को किसी मुसीबत समय के लिए रख लेगा । हम आज आपको बताएंगे कि अगर महिलाएं पैसे बचाने के उपाय अपनाती है तो एक समय बाद वह
लखपति होगी । यह उसका पैसे कमाने का तरीका भी हो सकता है । तो पढिये वूमन स्‍पेशल में पैसे रखने का तरीका

जरूरी सामान की लिस्‍ट बनाएं

लिस्‍ट बनाए
third party image

अगर आपके हाथ में पैसा नहीं रुकता तो सोचिए कहां गलती है। पैसा बचाने के तरीके का पहला कार्य है ।  आप अपने जरूरी सामान की लिस्‍ट बनाए। पूरे महीने का राशन एक बार खरीद है क्‍योंकि अगर आप किस्‍तों में घर का राशन लाती है तो जो चीनी आपको एक किलो लेने पर 50 रुपए की पडती है वहीं चीनी आपको एक साथ लेने पर 35 रुपए किलो तक की पड सकती है
। लेकिन इस बात का ख्‍याल रखें कि ऐसा सामान एक साथ ना ले जो खराब हो सकता है। जैसे आटा बहुत सा
एक साथ ले लिया तो एक समय के बाद उसमें कीडे पड सकते है । या पूरे महीने की सब्‍जी एक साथ ले ली तो
वह सड सकती है। इस लिए हमेशा ख्‍याल रखें कि वहीं सामान ले । पांच दस रुपए देखने में कुछ नहीं लगते लेकिन जब पूरे महीने का हिसाब अगर आप लगाए तो आप दो से तीन हजार रुपए केवल इन्‍हीं चीजों में खर्च कर देते है।

फालतू का सामाना ना खरीदें

फालतू का सामान ना खरीदे
third party image

कई बार आप जरूरी ना होते हुए भी ऐसा सामान खरीद लेते है जो आपके किसी काम का नहीं लेकिन आप सोचते है कि यह भविष्‍य में काम आएगा तो अभी ले लेते है सस्‍ता मिल रहा है। पैसे टिकने के उपाय आपको सीखने होगे तभी आप पैसा बचाओ कार्य में सफल हो सकते हो। कई बार आप ऐसे सामान ले लेते है उस पर आपका पैसा तो खर्च हो गया लेकिन वह भविष्‍य में आपके काम नहीं आता है जिससे आपका बजट बिगड जाता है। तुरंत पैसा पाने का मंत्र कोई नहीं होता है। आपको धीरे धीरे बचत करनी होगी। घर के खर्चे को ध्‍यान से समझना होगा और खर्च और फलातू खर्च में फर्क समझना होगा।


बजट बनाकर चलें

बजट बनाए
third party image

हमेंशा अपना बजट बनाकर चले मनी मैनेजमेंट टिप्स में यह सबसे पहले आता है। मान लो आपकी सैलरी 15 हजार है और आप खर्च 18 कर देते हो तो हर महीने तीन हजार का कर्जा जिससे एक साल बाद आप 36 हजार रुपए के कर्जें में होगे और अगर इस बीच कोई परेशानी आ गई या पैसों की जरूरत हो आप क्‍या करोगे। इस लिए अपना बजट बना कर चले । घर का मासिक बजट बनाते हुए यह ख्‍याल रखें कि सबसे पहले जरूरी खर्चों के लिए पहले ही पैसे निकाल लें।

किस्‍तों से बचे

आज के समय में हर कोई आपको ईएमआई पर सामान देने के लिए तैयार रहता है आप भी सोचते हो कि चलों क्‍या फर्क पडता है ले लेते है । हजार रुपए महीने का ही तो देना है या पांच हजार रुपए महीने लेकिन कई बार आप पहली चीज तो इस लिए खरीद लेते हो कि आप सोचते हो कि अभी कोई खर्च नहीं है दो साल या एक साल की किस्‍त है ले लेते है सब मैने हो जाएगा, लेकिन अचानक कुछ समय बाद पता चलता है कि आपको जरूरी कुछ और समाना लेना पड गया तो दो किस्‍त हो गई जिसे मैनेज करने में आपकी हालत खराब हो जाती है । और इस दौरान गलती से नौकरी चली गई या व्‍यापार में कमी आ गई तो आपके लिए चीजों को मैनेज करना इतना मुश्किल हो जाता है कि आप अपना जीवन दांव पर लगाने तक के ख्‍याल आने लगते है लेकिन अगर सही से सोचो तो इसकी शुरूआत उस दौरान हुई जब आप ने मजे में पहली किश्‍त बनवाई थी अगर वह आप नहीं बनवाते तो दूसरी किस्‍त आप आराम से चुका सकते थे लेकिन हमारी राय यह है आप किस्‍त से जितना बच सकें बचे। 


फोन के झांसे से बचे

फोन से बचे
third party image

कम सैलरी वालों को इस झांसे से बचना होगा आज मां बाप बेटे सभी के पास फोन रहता है और वो भी स्‍मार्ट
फोन । फोन कब आपकी सैलरी का एक बडा हिस्‍सा झटक लेता है आपको पता भी नहीं चलता मान लो
आपके परिवार में तीन फोन है सभी स्‍मार्ट फोन है तो कीमत हुई तीन फोन कम कम से कम तीस हजार रुपए
और हर महीने आज कम से कम दौ सौ का रिचार्ज हो रहा है तो एक महीने में छह सौ रुपए का हो गया और
एक साल में 7200 सौ रुपए हो गया । इसके साथ ही साथ दाे साल में एक व्‍यक्ति फोन जरूर बदलता है तो
दो साल में 60 हजार रुपए ये हो गए तो दो साल का हिसाब लगाए तो 60 हजार जमा 1440 रुपए हो गए
61440 रुपए और अगर हम इसे महीने के हिसाब से बांटे तो लगभग तीन हजार रुपए पड गए अब आप खुद
ही सोच लो कि एक छोटे से फोन ने आपका कितना पैसा खा लिया इस लिए एक फोन रखे स्‍मार्ट और दो
फोन घर के लिए छोटे एक से दो हजार वाले । उन पर रिचार्ज करवाए महीने का 50 रुपए का अगर आपको
बात लंबी करनी हो तो जिस फोन पर पूरे महीने का अनलिमिटेड काल करवाते हो उस से कर सकते हो। और
छोटे फोन कई साल चल जाते है ।

पैसे को इंवेस्‍ट करना सीखिये

कहते है ना पैसे से पैसा कमाया जा सकता है जी हां । आप साल में कुछ पैसे को ऐसे उपयोग कर सकते है
ताकि वह आपको पैसा कमा कर दें जैसे आज बैंक भी साल की एफडी कराने पर लगभग 6 से 7 पर्सेंट का ब्‍याज देते है अगर आपने एक लाख रुपए दे दिये तो साल में सात हजार रुपए आपको ब्‍याज का ही मिल जाएगा जो सबसे सुरक्षित तरीका है। आप समझे कि अगर आपको घर चलाने का तरीका सही से आता है तो आप कम सैलरी में भी आराम से अपना घर का खर्च चला सकते है । अगर आने एक लाख रुपए एफडी करा कर भूल गए और पंद्रह बीस साल बाद उसे छेडा तोआपके पास छह लाख रुपए होगे ।

बचत करने के लाभ

बचत के लाभ
third party image

घर में बरकत लाने के उपाय पैसों के रास्‍ते होकर ही गुजरता है। आपको पैसा रखने का तरीका सीखना होगा। क्‍या आपको पता है बचत करने के क्‍या लाभ है । बचत करने से आप एक समय बाद लाखपति हो सकते है । मान लो आप साल में 50 हजार की एफडी कराने में सफल हो जाते है तो दस साल बाद आपके पास पांच लाख की एफडी होगी जिससे आपको 35 हजार रुपए साल का ब्‍याज आएगा जिससे आप अपने खर्चों को कुछ बढा सकते हो इसके अलावा किसी भी मुसीबत की स्थिति में आपके पास पैसा होगा उस स्थिति से निकलने के लिए । आपको पैसों की ताकत समझनी होगी । अब आप समझ सकते है कि पैसे बचाने के आसान तरीके कौन कौन से है । आप अपने घर का खर्च कम करने के उपाय अपनाकर अपने पति के साथ हाउस वाईफ होते हुए भी कुछ कमा सकती है । हां सच्‍चाई में आपको सैलरी तो नहीं मिलेगी लेकिन एक लंबे समय के बाद आपके पास भी लाखों रुपए होगे । घर का बजट कैसे बनाएं यह एक कला है अगर आपने यह सीख लिया तो आप भी घर रहते हुए पैसे कमा सकती है।


पैसे बचाने के तरीके  में अगर आपके पास भी कोई उपाय है तो उसे हमें मेल करें हम आपके नाम से उसे प्रकाशित करेंगे । वूमन स्‍पेशल आपका अपना ब्‍लॉग है अगर आपके पास भी महिलाओं से संबंधित कुछ कहानियां है तो हमें भेजे ताकि हम आपके नाम से उसे प्रकाशित कर सकें ।

कोई टिप्पणी नहीं: